Thursday, December 13, 2007

ॐ - : श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित मधुराष्टकम : - ॐ

श्री सुरेशानंद जी द्वारा भाव पूर्ण पूज्य बापू जी के प्रति व्याख्या

अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं

उनके अधर (होंठ) मधुर हैं, शब्द मधुर हैं, मानो शब्दों की माला हो, उनके मुख से प्रसन्नता झलकती है और हमें भी प्रसन्न करती है! उनके नेत्रों से करुना बरसती है, प्रेम बरसता है! सांसारिक आदमी तो विकारी दृष्टि से देखता है पर गुरुदेव ब्रह्मभाव से देखते हैं! उनका ह्रदय भी मधुर, उनके ह्रदय मे भी मधुरता है!

वचनं मधुरं चरितं मधुरं वसनं मधुरं वलितं मधुरं,
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं !!

उनके वचन मधुर, उनका चरित्र मधुर, वस्त्र मधुर ! बापूजी के वस्त्रों की श्वेतिमा हमें ह्रदय की श्वेतिमा की प्रेरणा देती है ! ह्रदय की श्वेतिमा, सादगी की प्रेरणा ! वे किसी को प्रभावित नहीं करना चाहते परन्तु प्रकाशित करना चाहते हैं !

वेणु मधुरो रेणू मधुरो पाणी मधुरः पादौ मधुरो
नृत्यं मधुर सख्यं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं !!

वेणु का एक अर्थ है श्री कृष्ण जो बंसी बजाते हैं वो मधुर है ! गुरुदेव की वाणी मधुर है ! रेणू यानी गुरु की चरण रज वो भी मधुर है ! नृत्य भी मधुर है ! बापूजी जब जाते वक्त नृत्य करके जाते हैं तो ऐसा लगता है साक्षात् चैतन्य महाप्रभु हैं ! उन्हें ऐसे देखकर तो जीवनभर जिसने नृत्य न किया हो वो भी खुशी से नृत्य करने लगे !

गीतं मधुरं पीतं मधुरं भुक्तं मधुरं सुक्तम मधुरं
रूपम मधुरं तिलकं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं!!

उनके जो गीत हैं जो कीर्तन है वो भी मधुर है उनका रूप मधुर है हमें शान्ति और आनंद प्रदान करता है उनका दर्शन ! उनका तिलक भी मधुर है हमारे गुरुदेव मधुर ही मधुर हैं !!

एक साधक भाई के सहयोग से ......

Thursday, December 06, 2007

पूज्य गुरुदेव द्वारा हरि ॐ संकीर्तन ध्यान

गुरु देव का मनभावन नृत्य

Tuesday, December 04, 2007

ॐ : तुम दाता हो दयालु - भजन : ॐ

तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।
तुम दाता हो दयालु , सबके ही काम आए ॥

मेरी चपल गति को , गुरुवर विराम दे दो
सब वासना मिटा कर , अपना ही ध्यान दे दो
मेरा मन मेरे ही , वश में नाही आए
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

प्रभु प्रीत का ये मीठा , अनुभव हुआ है प्यारा
बेकार जाता जीवन , तुमने प्रभु संवारा
अन्तर का तम मिटाकर , जगमग ज्योत जगाये
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

हरि नाम का खजाना , भीतर दिखा रहे हो
जिसे ढूंढते हैं बाहर , ख़ुद में बता रहे हो
बिन सदगुरु के बन्दे , इसको ना साध पाये
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

तेरे दरश का प्यासा , मनवा ये रो रहा है
कैसे संभालूँ इसको , सुध अपनी खो रहा है
नैनों से बहते मोती , छुपते नहीं छुपाये
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

"शुभ" दोनों हाथ फैले , बापू तुम्हारे आगे
नश्वर की नाही इच्छा , भक्ति प्रभु की मांगे
ऐसी अवस्था ला दो , हम ब्रह्मज्ञान पायें
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

मेरी हैसियत ही क्या थी , जो तुम ना साथ होते
जीवन ये जा रहा था , कभी हँसते कभी रोते
समता के पाठ तुमने , अदभुत दिए सिखाये
तुमने ही दया करके , बिगड़े काज बनाये ।

रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Wednesday, November 14, 2007

श्री आसारामायण

गुरु चरण रज शीश धरी , हृदय रूप विचार ।
श्री आसारामायण कहों , वेदान्त को सार ॥
धर्म कामार्थ मोक्ष दे , रोग शोक संहार ।
भजे जो भक्ति भाव से , शीघ्र हो बेडा पार ॥


भारत सिंधु नदी बखानी , नवाब जिले में गाँव बेराणी
रहता एक सेठ गुनखानी , नाम थाउमल सिरुमलानी
आज्ञा में रहती मेंह्गीबा , पति परायण नाम मंगीबा
चैत वद छः उन्नीस अठानवे , आसुमल अवतरित आँगने
माँ मन में उमडा सुख सागर , द्वार पे आया एक सौदागर
लाया एक अति सुन्दर झूला , देख पिता मन हर्ष से फूला
सभी चकित ईश्वर की माया , उचित समय पर कैसे आया
ईश्वर की यह लीला भारी , बालक है कोई चमत्कारी

संत सेवा और श्रुति श्रवण , मात पिता उपकारी ।
धर्म पुरुष जन्मा कोई , पुण्यों का फल भारी ॥


सूरत थी बालक की सलोनी, आते ही कर दी अनहोनी
समाज में थी मान्यता जैसी , प्रचलित एक कहावत ऐसी
तीन बहन के बाद जो , आता पुत्र वह त्रेखन कहलाता
होता अशुभ अमंगल कारी , दरिद्रता लाता है भारी
विपरीत किन्तु दिया दिखाई , घर में जैसे लक्ष्मी आई
तिरलोकी का आसन डोला , कुबेर ने भण्डार ही खोला
मान प्रतिष्ठा और बढाई , सब के मन सुख शांति छाई

तेजोमय बालक बढा , आनंद बढा अपार ।
शील शांति का आत्मधन , करने लगा विस्तार ॥


एक दिना थाउमल द्वारे , कुलगुरु परशुराम पधारे
ज्यूँ ही वे बालक को निहारे , अनायास ही सहसा पुकारे
यह नहीं बालक साधारण , दैवी लक्षण तेज हैं कारण
नेत्रों में है सात्विक लक्षण , इसके कार्य बडे विलक्षण
यह तो महान संत बनेगा , लोगों का उद्धार करेगा
सुनी गुरु की भविष्य वाणी , गद गद हो गए सिरुमलानी
माता ने भी माथा चूमा , हर कोई ले करके घूमा

ज्ञानी वैरागी पूर्व का , तेरे घर में आये ।
जन्म लिया है योगी ने , पुत्र तेरा कहलाये ॥
पावन तेरा कुल हुआ , जननी कोख कृतार्थ ।
नाम अमर तेरा हुआ , पूर्ण चार पुरुषार्थ ॥


सैतालिस में देश विभाजन , पाक में छोडा भू पशु औ धन
भारत अमदाबाद में आये , मणिनगर में शिक्षा पाए
बड़ी विलक्षण स्मरण शक्ति , असुमल की आशु युक्ति
तीव्र बुद्धि एकाग्र नम्रता , त्वरित कार्य और सहनशीलता
आसुमल प्रसन्न मुख रहते , शिक्षक हसमुख भाई कहते
पिस्ता बादाम काजू अखरोट , भरे जेब खाते भर पेटा
दे दे मक्खन मिश्री कूजा , माँ ने सिखाया ध्यान और पूजा
ध्यान का स्वाद लगा तब ऐसे , रहे न मछली जल बिन जैसे
हुए ब्रह्मविद्या से युक्त वे , वही है विद्या या विमुक्तये
बहुत रात तक पैर दबाते , भरे कंठ पितु आशीष पाते

पुत्र तुम्हारा जगत में , सदा रहेगा नाम ।
लोगों के तुमसे सदा , पूरन होंगे काम ॥


सिर से हटी पिता की छाया , तब माया ने जाल फैलाया
बडे भाई का हुआ दुसाशन , व्यर्थ हुए माँ के आश्वासन
छूटा वैभव स्कूली शिक्षा , शुरू हो गई अग्नि परीक्षा
गए सिद्धपुर नौकरी करने , कृष्ण के आगे बहाए झरने
सेवक सखा भाव से भीजे , गोविन्द माधव तब रीझे
एक दिना एक माई आई , बोली हे भगवन सुखदायी
पड़े पुत्र दुख मुझे झेलने , खून केस दो बेटे जेल में
बोले आसु सुख पावेंगे , निर्दोष छुट जल्दी आवेंगे
बेटे घर आये माँ भागी , आसुमल के पावों लगी

आसुमल का पुष्ट हुआ , आलोकिक प्रभाव ।
वाक सिद्धि की शक्ति का , हो गया प्रादुर्भाव ॥


बरस सिद्धपुर तीन बिताये , लौट अहमदाबाद में आये
करने लगी लक्ष्मी नर्तन , किया भाई का दिल परिवर्तन
दरिद्रता को दूर कर दिया , घर वैभव भरपूर कर दिया
सिनेमा उन्हें कभी न भाये , बलात ले गए रोते आये
जिस माँ ने था ध्यान सिखाया , उसको ही अब रोना आया
माँ करना चाहती थी शादी , आसुमल का मन वैरागी
फिर भी सबने शक्ति लगाई , जबरन कर दी उनकी सगाई
शादी को जब हुआ उनका मन , आसुमल कर गए पलायन

पंडित कहा गुरु समर्थ को , रामदास सावधान ।
शादी फेरे फिरते हुए , भागे छुडा कर जान ॥


करत खोज में निकल गया दम , मिले भरुच में अशोक आश्रम
कठिनाई से मिला रास्ता , प्रतिष्ठा का दिया वास्ता
घर में लाये आजमाये गुर , बारात ले पहुंचे आदिपुर
विवाह हुआ पर मन द्रढाया , भगत ने पत्नी को समझाया
अपना व्यवहार होगा ऐसे , जल में कमल रहता है जैसे
सांसारिक व्यवहार तब होगा , जब मुझे साक्षात्कार होगा
साथ रहे ज्यूँ आत्मा काया , साथ रहे वैरागी माया

अनश्वर हूँ मैं जानता , सत-चित हूँ आनंद ।
स्थिति में जीने लगूँ , होवे परमानन्द ॥


मूल ग्रंथ अध्ययन के हेतु , संस्कृत भाषा है एक सेतु
संस्कृत की शिक्षा पायी , गति और साधना बढाई
एक श्ळोक ह्रदय में पैठा , वैराग्य सोया उठ बैठा
आशा छोड़ नैराश्यवलम्बित , उनकी शिक्षा पूर्ण अनुष्ठित
लक्ष्मी देवी को समझाया , ईश प्राप्ति ध्येय बताया
छोड़ के घर मैं अब जाऊँगा , लक्ष्य प्राप्त कर लौट आऊँगा
केदारनाथ के दर्शन पाए , लक्षाधिपति आशीष पाए
पुनि पूजा पुनः संकल्पाये , ईश प्राप्ति आशीष पाए
आये कृष्ण लीला स्थली में , वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में
कृष्ण ने मन में ऐसा ढाला , वे जा पहुंचे नैनिताला
वहाँ थे श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठित , स्वामी लीलाशाह प्रतिष्टित
भीतर तरल थे बाहर कठोरा , निर्विकल्प ज्यूँ कागज़ कोरा
पूर्ण स्वतंत्र परम उपकारी , ब्रह्मस्थित आत्मसाक्षात्कारी

ईश-कृपा बिन गुरु नहीं गुरु बिना नहीं ज्ञान ।
ज्ञान बिना आत्मा नहीं गावहि वेद-पुराण ॥


जानने को साधक की कोटी , सत्तर दिन तक हुई कसौटी
कंचन को अग्नि में तपाया , गुरु ने आसुमल बुलवाया
कहा गृहस्थ हो कर्म करना , ध्यान भजन घर पर ही करना
आज्ञा मानी घर पर आये , पक्ष में मोटी-कोरल धाए
नर्मदा तट पर ध्यान लगाए , लालजी महाराज आकर्षाये
सप्रेम शील स्वामी पँह धाए , दत्त-कुटीर में साग्रह लाये
उमडा प्रभु प्रेम का चस्का , अनुष्ठान चालीस दिवस का
मरे छः शत्रु स्थिति पायी , ब्रह्मनिष्ठ्ता सहज समाई
शुभाशुभ सम रोना-गाना , ग्रीष्म ठंड मान और अपमाना
तृप्त हो खाना भूख अरु प्यास , महल और कुटिया आस निरास
भक्ति योग ज्ञान अभ्यासी , हुए समान मगहर और कासी

भाव ही कारण ईश है , न स्वर्ण काठ पाषाण ।
सत-चित-आनंद रूप है , व्यापक है भगवान ॥
ब्रह्मेशान जनार्दन , सारद शेष गणेश ।
निराकार साकार है , है सर्वत्र भवेश ॥


हुए आसुमल ब्रह्म-अभ्यासी , जन्म अनेको लागे बासी
दूर हो गयी आधि व्याधि , सिद्ध हो गयी सहज समाधि
इक रात नदी तट मन आकर्षा , आई जोर से आंधी वर्षा
बंद मकान बरामदा खाली , बैठे वहीं समाधि लगा ली
देखा किसी ने सोचा डाकू , लाये लाठी भाला चाकू
दौडे चीखे शोर मच गया , टूटी समाधि ध्यान खिंच गया
साधक उठा थे बिखरे केशा , राग द्वेष ना किंचित लेशा
सरल लोगों ने साधू माना , हत्यारों ने काल ही जाना
भैरव देख दुष्ट घबराए , पहलवान ज्यूँ मल्ल ही पाए
कामी जनों ने आशिक माना , साधुजन कीन्हें परनामा

एक दृष्टि देखे सभी चले शांत गंभीर ।
सशस्त्रों की भीड़ को सहज गए वे चीर ॥


माता आई धर्म की सेवी , साथ में पत्नी लक्ष्मी देवी
दोनों फूट-फूट के रोई , रुदन देख करुना भी रोई
संत लालजी हृदय पसीजा , हर दर्शक आंसू में भीजा
कहा सभी ने आप जइयो , आसुमल बोले की भाइयों
चालीस दिवस हुआ नही पूरा , अनुष्ठान है मेरा अधूरा
आसुमल ने छोडी तितिक्षा , माँ पत्नी ने की प्रतीक्षा
जिस दिन गाँव से हुई विदाई जार जार रोए लोग लुगाई
अहमदाबाद को हुए रवाना , मिया-गाँव से किया पयाना
मुम्बई गए गुरु की चाह , मिले वहीं पे लीलाशाह
परम पिता ने पुत्र को देखा , सूर्य ने घट जल में पेखा
घटक तोड़ जल जल में मिलाया , जल प्रकाश आकाश में छाया
निज स्वरूप का ज्ञान द्रढाया , ढाई दिवस होश न आया

आसोज सुद दो दिवस , संवत बीस इक्कीस ।
मध्यान्ह ढाई बजे , मिला ईश से ईश ॥
देह सभी मिथ्या हुई जगत हुआ निस्सार ।
हुआ आत्मा से तभी अपना साक्षात्कार ॥


परम स्वतंत्र पुरुष दर्शाया , जीव गया और शिव को पाया
जान लिया हूँ शांत निरंजन , लागू मुझे न कोई बन्धन
यह जगत सारा है नश्वर , मैं ही शाश्वत एक अनश्वर
दीद है दो पर दृष्टि एक है , लघु गुरु में वही एक है
सर्वत्र एक किसे बतलाये , सर्व व्याप्त कहाँ आये जाये
अनंत शक्तिवाला अविनाशी, रिद्धि सिद्धि उसकी दासी
सारा ही ब्रह्माण्ड पसारा , चले उसकी इच्छा अनुसारा
यदि वह संकल्प चलाये , मुर्दा भी जीवित हो जाये

ब्राह्मी स्थिति प्राप्त कर , कार्य रहे न शेष ।
मोह कभी न ठग सके , इच्छा नहीं लवलेश ॥
पूर्ण गुरु कृपा मिली , पूर्ण गुरु का ज्ञान ।
आसुमल से हो गए , साई आसाराम ॥


जाग्रत स्वप्न सुषुप्ति चेते , ब्रह्मानंद का आनंद लेते
खाते पीते मौन या कहते , ब्रह्मानंद मस्ती में रहते
रहो गृहस्थ गुरु का आदेश , गृहस्थ साधु करो उपदेश
किये गुरु ने वारे न्यारे , गुजरात डीसा गाँव पधारे
मृत गाय दिया जीवन दाना , तब से लोगों ने पहचाना
द्वार पे कहते नारायण हरि , लेने जाते कभी मधुकरी
तब से वे सत्संग सुनाते , सभी आरती शांति पाते
जो आया उद्धार कर दिया , भक्त का बेडा पार कर दिया
कितने मरणासन्न जिलाए , व्यसन मांस और मद्य छुडाये

एक दिन मन उकता गया , किया डीसा से कूच ।
आई मौज फकीर की , दिया झोपड़ा फूँक ॥


वे नारेश्वर धाम पधारे , जा पहुंचे नर्मदा किनारे
मीलों पीछे छोडा मंदिर , गए घोर जंगल के अन्दर
घने वृक्ष तले पत्थर पर , बैठे ध्यान निरंजन का धर
रात गयी प्रभात हो आई बाल रवि ने सूरत दिखाई
प्रातः पक्षी कोयल कूकंता , छूटा ध्यान उठे तब संता
प्रातर्विधि निवृत हो आये , तब आभास क्षुधा का पाए
सोचा मैं न कहीं जाऊँगा , यहीं बैठ कर अब खाऊँगा
जिसको गरज होगी आएगा सृष्टि कर्ता खुद लाएगा
ज्यूँ ही मन विचार वे लाये , त्यों ही दो किसान वहाँ आये
दोनों सिर पर बांधे साफा , खाद्य पेय लिए दोनों हाथा
बोले जीवन सफल है आज , अर्घ्य स्वीकारो महाराज
बोले संत और पे जाओ जो है तुम्हारा उसे खिलाओ
बोले किसान आपको देखा , स्वप्न में मार्ग रात को देखा
हमारा न कोई संत है दूजा , आओ गाँव करें तुमरी पूजा
आसाराम तब मन में धारे , निराकार आधार हमारे
पिया दूध थोडा फल खाया , नदी किनारे जोगी धाय

गांधीनगर गुजरात में , है मोटेरा ग्राम ।
ब्रह्मनिष्ठ श्री संत का , यहीं है पावन धाम ॥
आत्मानंद में मस्त है , करे वेदान्ती खेल ।
भक्ति योग और ज्ञान का , सदगुरु करते मेल ॥
साधिकाओं का अलग , आश्रम नारी उत्थान ।
नारी शक्ति जागृत सदा , जिसका नहीं बयान ॥


बालक वृद्ध और नर नारी , सभी प्रेरणा पाए भारी
एक बार जो दर्शन पाए , शांति का अनुभव हो जाये
नित्य विविध प्रयोग कराये , नादानुसंधान बताये
नाभि से वे ओम कहलायें , हृदय से वे राम कहलायें
सामान्य ध्यान जो लगाये , उन्हें वे गहरे में ले जायें
सबको निर्भय योग सिखाएं , सबका आत्मोत्थान करायें
हजारों के रोग मिटाए , और लाखों के शोक छुडाये
अमृतमय प्रसाद जब देते , भक्त का रोग शोक हर लेते
जिसने नाम का दान लिया है , गुरु अमृत का पान किया है
उनका योग क्षेम वे रखते , वे न तीन तापों से तपते
धर्म कामार्थ मोक्ष वे पाते , आपद रोगों से बच जाते
सभी शिष्य रक्षा पाते हैं , सूक्ष्म शरीर गुरु आते हैं
सचमुच गुरु हैं दीन दयाल , सहज ही कर देते हैं निहाल
वे चाहते सब झोली भर ले , निज आत्मा का दर्शन कर लें
एक सौ आठ जो पाठ करेंगे , उनके सारे काज सरेंगे
गंगाराम शील है दासा , होंगी पूर्ण सभी अभिलाषा

वराभयदाता सदगुरु , परम ही भक्त कृपाल ।
निश्चल प्रेम से जो भजे , साँई करे निहाल ॥
मन में नाम तेरा रहे , मुख पे रहे सुगीत ।
हमको इतना दीजिये , रहे चरण में प्रीत ॥
ॐ : तुम दाता हो दयालु - भजन : ॐ

तुमने ही दया करके बिगड़े काज बनाये
तुम दाता हो दयालु सबके ही काम आए

मैं जब भी कभी भटका , तेरी राह से गुरुवर
मेरी बांह खींच लाये , मुझे छोडा अपने दर पर
इतनी दया की फिर भी , तुमको समझ ना पाये
तुमने ही दया करके बिगड़े काज बनाये

कुछ मांगने की चाहत , मेरे दिल में अब नहीं है
जो कुछ किया जो करते , सरकार सब सही है
जितना मिला जो तुमसे , वो ही संभल ना पाये
तुमने ही दया करके बिगड़े काज बनाये

फिर भी जो देना चाहो , सरकार प्यार देना
चरणों की अपने भक्ति , दिन रात मुझको देना
भूलूं तुम्हें कभी ना , चाहे जन्म सौ - सौ आयें
तुमने ही दया करके बिगड़े काज बनाये

"शुभ" दास की है विनती , छूटे ना दर तुम्हारा
चरणों का आसरा दो , बन जाऊं तुमको प्यारा
छूटे ना तेरा दामन , चाहे कोई इसे छुड़ाये

तुमने ही दया करके बिगड़े काज बनाये



रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Monday, October 22, 2007

पूज्य श्री का आगामी सत्संग कार्यक्रम

२६ से २८ अक्तूबर 200७

सत्संग एवं पूनम दर्शन

निकट मेट्रो स्टेशन , सेक्टर -11,
द्वारका , दिल्ली

Wednesday, October 17, 2007

धन तेरस पर्व से दिवाली पर्व तक जपा जाने वाला
महालक्ष्मी मंत्र

ॐ नमो भाग्यलक्ष्मी च विद्महे,
अष्टलक्ष्मी च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदायत !!
अधिक जानकारी के लिए पिछले वर्ष का ऋषि प्रसाद दिवाली अंक देखें अथवा नवंबर २००७ अंक की प्रतीक्षा करें ।
नारायण हरि
निम्नलिखित मंत्र और इनके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढे !
"मंत्र जाप महिमा एवं अनुष्ठान विधि"
पृष्ठ संख्या : ४० से ४४ तक


सूर्य मंत्र : ॐ सूर्याय नमः
सरस्वती मंत्र : ॐ श्री सरस्वत्यै नमः
लक्ष्मी मंत्र : ॐ महालक्ष्म्यै नमः
गणेश मंत्र : ॐ श्री गणेशाय नमः , ॐ गं गणपतये नमः

नारायण हरि

Tuesday, October 09, 2007

पूज्य श्री का आत्मसाक्षात्कार दिवस
दिनांक : १३ अक्तूबर २००७

"आसोज सुद दो दिवस , संवत बीस इक्कीस ।
मध्याह्न ढाई बजे , मिला ईश से ईश ॥
देह सभी मिथ्या हुई , जगत हुआ निस्सार ।
हुआ आत्म से तभी अपना साक्षात्कार ॥"


"पूर्ण गुरू कृपा मिली , पूर्ण गुरू का ज्ञान ।

आसुमल से हो गए , साई आसाराम ॥"

सभी गुरू भक्तों को इस पर्व की ख़ूब - ख़ूब बधाई हो ।

नारायण हरि .....

Monday, October 08, 2007

ॐ : गुरू ब्रह्म ज्ञानी पद पायें - भजन : ॐ

गुरू ब्रह्म ज्ञानी पद पायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ।
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥

दिवस आज का बहुत ही सुन्दर , अनुभव विचित्र हुए थे अन्दर
साई लीलाशाह को ध्याये , घट में ईश्वर प्रगटायें
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥

अंतर ज्योत जगा देते हैं , मन का भरम मिटा देते हैं
खुद ईश्वर धरा पर धाए , घट में ईश्वर प्रगटायें
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥

सतगुरु सृष्टि के पालनहारे , सब विधि बिगडे काज सँवारे
घट अनहद नाद सुनाएँ , घट में ईश्वर प्रगटायें
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥

ब्रह्मज्ञान का दीप जलाया , कलिकलुष अन्धकार मिटाया
सब ज्योतिर्मय चमकायें , घट में ईश्वर प्रगटायें
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥

भक्त जनन के तारनहारे , हम सबके हे बापू प्यारे
"शुभ" चरणों में शीश झुकायें , घट में ईश्वर प्रगटायें
गुरू कृपा से संशय मिटायें , घट में ईश्वर प्रगटायें ॥


रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

ॐ : गुरू पूनम का पर्व है आया - भजन : ॐ


गुरू पूनम का पर्व है आया , झूम - झूम कर मन ने गाया ।
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

साधक झूमें मस्ती में हरि नाम का जाम पिलाया ,
नाचे मनवा लहर - लहर गुरू नाम को तेरे गाया -२
प्यास बुझा जाओ , जल्दी से आ जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

दूर रहो बच्चो से बापू अब ये सहा ना जाये ,
कितनी पीडा ना मिलने की ये भी कहा ना जाये -२
मिलन बढ़ा जाओ , "शुभ" दर्शन दे जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

अंतर्यामी बापू ने वेदों का मनन कराया ,
लोभ मोह मद मत्सर के फंदो से हमे छुडाया -२
अमृत पिला जाओ , सत्संग सुना जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥


रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Monday, September 24, 2007

प्रभु तुम्हारी याद [कविता]

दुखों से अगर चोट खायी ना होती ।
तुम्हारी प्रभु याद आयी ना होती ॥

जगाते ना ग़र तुम गुरू ज्ञान द्वारा ।
कभी हमसे कोई भलाई ना होती ॥
कहीँ भी हमें चैन मिलता ना जग में ।
शरण यदि परम शांतिदायी ना होती ॥
सदा बंद रहती ये आँखें ह्रदय की ।
जो अपनी खबर तुमसे पायी ना होती ॥
दयासिंधु तुमको समझ ही ना पाते ।
समय पर जो लज्जा बचाई ना होती ॥
किसी का कहीँ भी नही था ठिकाना ।
तुम्हारे यहाँ जो सुनवाई ना होती ॥
बता दो प्रभु ! तुमको पाऊं मैं कैसे ।
विमुख होके सन्मुख अब आऊँ मैं कैसे ॥
विषय वासनायें निकलती नहीं हैं ।
ये चंचल चपल मन मनाऊँ मैं कैसे ।
कभी सोचता हूँ तुमको रोकर पुकारूं ।
पर ऐसा ह्रदय को बनाऊं मैं कैसे ॥
कठिन मोहमाया में अतिशय भ्रमित हूँ ।
प्रभो ! बिन दया पार पाऊँ मैं कैसे ॥
ह्रदय दिव्य आलोक से जो विमल हो ।
विनय किस तरह तो सुनाऊँ मैं कैसे ॥
दयामय तुम्हीं मुझ "पथिक" को संभालो ।
मैं कितना पतित हूँ दिखाऊँ मैं कैसे ॥


पथिक जी महाराज
पूज्य श्री का आगामी सत्संग एवं पूर्णिमा दर्शन कार्यक्रम :

शिवाजी कालेज के सामने , राजा गार्डन , नई दिल्ली

दिनांक : २५ सितंबर २००७ एवं २६ सितंबर २००७

समय : प्रातः ९.३० एवं सांय ३.३०

विशेष : दिनांक २६ सितंबर को प्रथम सत्र ही होगा।

नारायण नारायण
हरि ॐ ,
साधको के भाव भजन रुप में हमें लगातार मिल रहे हैं । उनमें से एक भजन पूज्य श्री के श्री चरणों में समर्पित है।

स्रोत्र : भाई अजय कुमार राना , नई दिल्ली

Tuesday, September 18, 2007

भक्तों के भाव भजन के रुप में पिरो कर हमारे एक साधक भाई ने भेजे हैं ।

स्रोत : भाई अजय कुमार राना , नई दिल्ली

Thursday, September 13, 2007

ॐ : बापू के जयकारे : ॐ

बोलो मिल कर सारे बापू के जयकारे

हरि ॐ बोलो प्यारे बापू के दुलारे

मैं तो अपने बापू को चंदन ले आया हूँ ,
तिलक लगाओ सारे बापू के दुलारे
बोलो मिल कर सारे बापू के जयकारे

मैं तो अपने बापू को हार ले आया हूँ ,
पहनाओ मिल कर सारे बापू के दुलारे
बोलो मिल कर सारे बापू के जयकारे


"शुभ" चरणों में जब से शीश झुकाया है ,
खुल गए भाग्य हमारे बापू के दुलारे
बोलो मिल कर सारे बापू के जयकारे

भक्तो का मान रखने बापू यहाँ आएंगे ,
अपनी कृपा का अमृत सबको पिलाएँगे ,
दर्शन करना सारे बापू के दुलारे
बोलो मिल कर सारे बापू के जयकारे

रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Wednesday, September 12, 2007

ॐ गं गणपतये नमः
(Excerpts from the Satsang of Param Pujya Sant Shri Asaramji Bapu)

Ganesh Chaturthi is celebrated on the birthday of Lord Ganesh (Ganesha), the god of wisdom and prosperity on the fourth day of the moons bright fortnight, or period from new moon in the lunar month of Bhadrapada। The celebration of Ganesh Chaturthi continue for five, seven, or ten days. Some even stretch it to twenty one days, but ten the most popularly celebrated. In the tradition of the right hand path the first day is the most important. In the left hand path tradition the final day is most important.

Though there is a tale for the day that "why looking the moon is harmful this day?". Here it is :

Once Lord Ganesha was walking in His own delightful rhythm। It was the fourth lunar day (chaturthi)। The Moon god saw him। The Moon god was very vain about his good looks। He said with a bitter sarcasm to Lord Ganesha, "What a beautiful form you have! A big belly and an elephant's head...".

Lord Ganesha realized that the Moon's vanity will not go without his being appropriately punished for the same. Lord Ganesha said, "Your face will not be worth showing to anybody."

The Moon did not rise after that. The gods were worried, "The whole department that nourishes the earth has been closed! How will the medicinal herbs be enriched? How will the affairs of the world be conducted?"

Lord Brahma said, "The Moon's insolence has angered Lord Ganesha."

The gods worshipped Lord Ganesha in order to propitiate him. When Lord Ganesha was pleased, the Moon's face became worth showing to others. The Moon god prayed to Lord Ganesha with hymns.

Lord Ganesha said, "Your face will be worth showing on other days of the year, but on the fourth lunar day of the bright fortnight of Bhadrapada, the day when you insulted me, whoever sees you will be slandered with a serious blemish within a year. This is necessary to give the message to the people that 'No one should be vain regarding one's physical beauty and charm.'

The Lord of all the gods and senses is the Self. You are ridiculing a Self-Realized personality like me? You are finding faults with my physical form and are proud of your external beauty? You are ignorant of Me, the Self, the source of all beauty, that lends beauty to your external form. That Self alone exists. He alone is seen in the forms of Lord Narayana, Lord Ganesha, Lord Shiva as also in all beings. O Moon! Even your real Being is That very Self. Don't be proud of your external beauty."

Even the likes of Lord Krishna was accused of stealing the 'Syamantaka Gem', because He happened to see the Moon on that particular fourth lunar day. Even His brother Balrama joined the accusers; though, in fact, Lord Krishna had not stolen the 'Syamantaka Gem'.

Those who don't believe in the truth of this incident, who are sceptical of the scriptures, are invited to test its veracity by looking at the Moon on the fourth lunar day of the bright fortnight of Bhadrapada (Ganesh Chaturthi). A sceptic will pay the cost of disbelieving the scriptures retold in satsang. Within a year, he will be the victim of such a great blemish as will completely vitiate his dignity.

IMPORTANT NOTE:

Ganesh Chaturthi falls this year on Saturday, 15th Sep'07. The Moon will set at 8:45 PM on this day. Take care not to see the Moon till then.

However, if you look at the Moon on the 3rd and 5th nights of that lunar month, the harmful effects caused by seeing the Moon on the 4th lunar night is countered. In any case, if by mistake you do happen to look at the Moon on this night, read or listen to the episode narrating the theft of the Syamantak Mani as described in the 56th and 57th chapters of the tenth Skanda of the Srimad Bhagawata.


Source : with the help of a Guru Bhai
ॐ गं गणपतये नमः

Thursday, September 06, 2007

ॐ : बापू मेरी आत्मा : ॐ

तुम ईष्ट हो परमात्मा , बापू मेरे मेरी आत्मा ।

मैं दीन हूँ तुम दीनानाथ , भक्तों के रहते हो साथ
सुनकर प्रभु करूण पुकार , धरती पर लीन्ह अवतार
तुम ईष्ट हो परमात्मा , बापू मेरे मेरी आत्मा ।


योगेश्वर धर्म प्रणेता , लोक लाडले ब्रह्मवेत्ता
युग प्रवर्तक ह्रदय विजेता , भाव की माला दास ये देता
तुम ईष्ट हो परमात्मा , बापू मेरे मेरी आत्मा ।


मधुरम तेरी मुस्कान है , शरणं हुआ ये जहान है
गुंजन हुआ "शुभ" गान है , आये धरा पर भगवान है
तुम ईष्ट हो परमात्मा , बापू मेरे मेरी आत्मा ।


हम पर तेरा उपकार है , शरण में आये वो भव पार है
"शुभ" तेरी उपस्थिति है , सर्वोच्च साँई की स्थिति है
तुम ईष्ट हो परमात्मा , बापू मेरे मेरी आत्मा ।

Thursday, August 30, 2007

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

ॐ ---- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाईयाँ ---- ॐ

हर चित्त में बसेरा कर डाला रे गोपाला ,
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2

कारागार में जन्म लियो है ,
सृष्टि पर उपकार कियो है ,
तूने खोल दिया हर एक ताला रे गोपाला
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2

ग्वाल - बाल संग यमुना किनारे ,
खेलन गयो मोरे कृष्ण मुरारे ,
तूने कालिया मर्दन कर डाला रे गोपाला
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2

ज़हर का प्याला राणा जी ने भेजा ,
पिया ज़हर मीरा ने ना सोचा ,

तूने
विष को अमृत कर डाला रे गोपाला
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2

गोकुल पर जब विपदा पडी थी ,
सबकी निगाहें तुम पे गडी थी ,
तुने गोवर्धन ही उठा डाला रे गोपाला
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2

“शुभ” को अपना दास बना लो ,
अन्तः करण में वास बना लो ,
तुझे अर्पण करूँ भाव माला रे गोपाला
तू अनेकों नाम रूपों वाला रे गोपाला
गोपाला – गोपाला , नन्द लाला -2


रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Friday, August 17, 2007

मधुराष्टकम [श्री वल्लभाचार्य जी विरचितम ]

Monday, August 13, 2007

ॐ श्री सतगुरु चरण कमलेभ्यो नमः

प्यारी हमारी गुरू पादुका ज्योत जगाने वाली है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

कृष्ण लला ने गुरू सांदिपनी के चरण पखारे थे ,
तीन लोक के राजा बने सबके ह्रदय दुलारे थे ,
हरि भी गुरू चरणों मे बैठे सत्य है ! नहीं कहानी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

श्री राम जी को जग पूजे वो पूजे नित गुरू चरनन को ,
गुरू वाशिष्ठ की चरण पादुका रख ली नित - नित दर्शन को ,
मर्यादापुरुषोत्तम बन गए बात सभी ने जानी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

ऐसे ही हम साधक मिल कर चरण वंदना गाते हैं ,
संत शिरोमणि बापूजी के आशीर्वचन को पाते हैं ,
सुने धरा और नभ के वासी ये "शुभ" वाणी है ,
महिमा गुरू चरणों की वेदों ने भी बखानी है ।

ॐ श्री सतगुरु चरण कमलेभ्यो नमः

रचित द्वारा : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"
९९९०३४८६६४

Saturday, August 04, 2007

Friday, July 27, 2007

Does anybody know about the precautions to be taken to a married couple in Chaturmas?

Pujay Bapu Ji has explained the same several times। I am sorry but I don't remember।
Please answer the following queries।
1) In which days should anyone not take Aaonla Churan?
2) Should a married couple take all Ekadashi fasts in Chaturmas?
3) What precautions one must take while taking food and juice?
4) question regarding sleeping : sleeping on earth or on bed etc।

These are few of general awareness questions. If anyone wish to add answer or query, may continue with this mail.We may refer any ashram publication with page number. For example : Rishi Prasad, issue - 123, month - july, year - 2006, page number : 20-22.The above given detail was for example only.

Narayan Hari
Om tam namami Hari param
Om tam namami Guru param
Om tam namami Guru param

Tuesday, July 24, 2007

some important point of Sector-10, Rohini, Delhi satsang
Day 2, Date : 22nd July 2007

Pujya Bapu Ji has confirmed and announced the next Poonam Satsang in Faridabad (Haryana). Pujya Shri ordered to all samiti to distribute harad tablets as prasad in own areas as was distributed in Rohini's satsang. The special harad packets(mixture of harad and gud) were distributed in Rohini's satsang also. Pujya Gurudev very much emphesized to take this mixture in these days. It's a remedy of four major problems, i.e. vaat, pitt, cough and amla(aam). The packets shall soon be available on nominal cost on almost all ashrams very soon.

Pujya Bapu ji also taught a new kind of Dhyan. say Hari om.. hari om.. slowly slowly and give motion to your body like from left to right and right to left. Masti mein .. anand mein .. maadhurya mein .. apne ishwaryiya swabhav mein jhoomte jao. Jis prakar been ki awaz sunkar vishdhar bhi apna vishaila swabhav bhoolkar dolne lag jata hai.
Bahut anand aaya tha dhyan karne mein. Koi kasrat nahi karni padi, koi mehnat ka kaam bhi nahi tha.

Narayan Hari.

Friday, July 20, 2007

ॐ --: ह्रदय से प्रार्थना :-- ॐ
********************************

खोलो दया का द्वार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार
खोलो दया का द्वार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार

अंतर्यामी कहलाते हो दया करो मेरे स्वामी -2
बांह पकड़ लो तार दो मुझको -2
नैया पडी मंझदार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार
खोलो दया का द्वार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार


गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु कहाते , शिव स्वरूप में तुम प्रग्टाते
ऋषि मुनि ज्ञानी भजते हैं -२
ऐसी महिमा अपार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार
खोलो दया का द्वार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार


तेरे नाम से पापी तरते , "शुभ" बालक को देर क्यों करते
अपने स्वरूप का दर्श करा दो -2
कर दो एक उपकार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार
खोलो दया का द्वार मेरे बापू अब , खोलो दया का द्वार
---

नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण
ॐ --: सखियाँ :- ॐ
********************

सतयुग विष्णु त्रेता राम , द्वापर में घनश्याम
कलयुग में भव तारण , को अवतार श्री आसाराम
हरि हरि ॐ .......

मधु जैसे है मधुर वो , चित्त है बहुत विशाल
दया धर्म की मूर्ति वो , मेरे सद गुरू दीन दयाल
हरि हरि ॐ .......

Thursday, July 19, 2007

ॐ --: भजन :-- ॐ
**********************

तेरा किसी ने पार ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता
तुमको कोई समझ ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता

कभी ज्ञानी तुम कभी ध्यानी तुम , हर घट में ब्रह्मज्ञानी तुम
चर भी तुम अचर भी तुम प्रभु चराचर स्वामी तुम
महिमा तेरी गा ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता
तुमको कोई समझ ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता

नख से लेकर शिख तक मेरे प्रभु तुम्हारा वास है
चाहे जहाँ भी रहूँ जगत में दिल तुम्हारे पास है
सारे जगत में तेरी छाया हे परमेश्वर जगत पिता
तुमको कोई समझ ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता

मुझको जैसे हाल रखोगे वैसे ही रह लूँगा मैं
खाने को जो टुकडा दोगे वो प्रसाद खा लूँगा मैं
तेरी कृपा से नर तन पाया हे परमेश्वर जगत पिता
तुमको कोई समझ ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता

मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे में तेरा रुप अनूप है
हर घट तेरी माया साई कहीँ छाया कहीँ धूप है
गुरू रुप में खुद चल आया हे परमेश्वर जगत पिता
तुमको कोई समझ ना पाया हे परमेश्वर जगत पिता

नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण

Wednesday, July 11, 2007

****Adhikam Japam, Adhikam Phalam****
Puja Vidhi and Mahathya of July 13, 2007 - His Divine Holiness Shri Asaramji Bapu.
July 13, 2007 (Friday) is astrologically calculated and predicted to be the most beneficial day for spiritual aspirants.
Japa of Pranava mantra ( Aumkar mantra ("ॐ")) on the fourteenth moon night during the Ardra nakshtra(This year 13th July 2007) gives perpetual fruits.(Shiva Purana; Vidyeshwar Sanhita; Chapter 10)
PujyaShri has told Maha Ardra Nakshatra on 13 July 2007 is from Morning 5.00 AM to 07.30 PM Only(IST). (Exact Timings are approx - 05.11 AM to 07.14 PM)
All sadhaks must spend time on this day chanting "ॐ" Mantra .Mantra Jaap should be followed by the recitation of Shri Guru Gita Paath. Light diet and Maun are recommended.
By the blessings of his divine holiness Sai Asaramji Bapu, all are requested to kindly take as much benefit on this day by fasting, observing maun (silence) and chanting the mantra for as long as possible throughout the day. We would also request you to kindly hand over this message by mail, phone or personally to as many as possible. Bapuji has also said that do sankalp on 12th July night and sleep. Next whole day do japa only.
Bapuji has said that any sadhak who wants to give Dakshina, must chant "ॐ" (pranava) . He will get much more than expected. Pujya Bapuji also emphasized that this type of nakshatra rarely comes, so one should take leave from his work and do only japa on this pious day.
"Japaat Siddhi…Japaat Siddhi… Japaat Siddhi….Na Sanshayaa."
Chanting the Mantra will reward you attainment. There is no doubt about this.

Source : Ghaziabad (India) satsang on 30th June and 1st July and Hariomgroup.org

Saturday, April 07, 2007

Satsang in Chandigarh Ashram [07-April-2007]

Aaj ke satsang me Bapu Ji ne Om-Om ka bahut der tak gunjan karvaya phir shant hone ko kaha. kab tak idhar udhar bhatakna ? ab to apne me sthit hone ki kala sikh lo.
Aaj ka satsang mool roop se maun ki mahima aur dhyan, kirtan ke bare me tha.

Narayan Hari
Aaj ke satsang ke kuch bindu:

Kuch baate jaan lo :
1) Sharir swapna hai aur badalne wala hai. Isme asakti rahegi to dukho se peecha nahi chutega.2) main chetan swaroop hoon. Woh sat hai, chetan hai, gyan swaroop hai, anand swaroop hai.3) main duki hoon, main beemar hoon, main 60 saal ka hoon mera beta aisa hai... aadi aadi. yeh sabhi manyataye kalpanik hai."So sahib sat sada hazoore, andha janat ta ko doore."
paath karo aur paath karke shant ho jao, uske anubhav me dhoob jao.jaap karo aur jaap karke shant ho jao, parmatma ke dhyan me doob jao.to parmatma bahut jaldi milenge aur yahi dukh mitane ka sundar tarika hai.
"Jaisa sapna rain ka taisa yeh sansar."
4) Usi main aaram pao. usi mein chup ho jao. Nind nahi, aalasya nahi, kalpna nahi varan vishram pao. Samay bahut kimti hai. kaun pata nahi kab aur kahan se chal de.
har yug ka apna ek taran mantra hai. satyug ka apna taran mantra hai, treta yug, dwapar yug ka bhi apna mantra hai.
kalyug ka bada saral mantra hai.
"Hare Ram Hare Ram, Ram Ram Hare Hare, Hare Krishna Hare Krishna Hare Hare!!"
Sansar ko apne se milana, Aur Rab ko apne se hatana asambhav hai.
Jisko chod na sake woh hai parmatma.

Narayan Hari

Friday, April 06, 2007

Satsang ke kuch bindu :

Ek baar Akbar ke paas ek bhikari(begger) aaya, use kuch baat lag gayi. Usko viragya jaga aur Parmatma prapti ki aur lag gaya. Kuch hi samay me woh bada prasidh ho gaya aur sant ban gaya. Us sant ke bare me Akbar ko pata chala to woh bhi darshan karne ke liye gaya. Sant ke aage namaskar karke bola – Maharaj kisi vastu ki awasyakta ho to ni-sankoch bata dena.
Sant (former begger) said Raja ji, mujhe to kuch nahi chahiye lekin yadi aapko kuch zaroorat ho to mujhe bolna.

Bapu Ji added : "kahan to bhikari, lekin anter chetna ke prakash se kitna samarthya aa gaya"
Hum sab bhi athah samarthya hote hue bhikari hi hai. kyonki apni asli shakti ko nahi jaan paye. Kab tak asli sukh se door rahoge lala ? Ab to samajh jao. Shor sharabe ki apeksha shant hokar andar ka sukh pao.
Bapu Ji sung the kirtan with dyan
"Hare Ram Hare Ram, Ram-Ram Hare Hare !
Hare Krishna Hare Krishna, Krishna-Krishna Hare Hare!!"

Narayan Hari
Hariom..

Pujya shri ekant ke liye aaye the lekin jahir satsang ho gaya. Ab to Bapu Ji ne swayam hi bata diya ki Monday yani Avatan Diwas tak Sai yahi Chandigarh Ashram me hi rahenge. Baki Sai ki mauj hai.
Satsang ka laabh rozana aas paas ke sadhak khoob-khoob le rahe hain.

Unme se kuch bindu yaha par likh raha hoon. Galti ke liye kshama prarthi hoon.

Satsang Pearls of Day2 (05-April-2007) at Chandigarh Ashram :

Pujya Bapu Ji was in his full "Mauj" yesterday. Bapu Ji had askedseveral spiritual questions from us (sadhak). I am writing some of themhere.
1) Woh kaun hai jo kabhi bhi apni karuna dena band nahi karta?
2) Woh kaun hai jo dilo ki dhadkan ko chalata hai?
3) Woh kaun hai jo sarv vyapt hai?
4) Woh kaun hai jo suksham se bhi suksham hai aur bade me bada hai?
The answer you know very well.

Other questions
5) Aisa kaun sa gyan hai jise pane ke baad kuch pana shesh nahi rahjata?
6) Aisa kaun sa gyan hai jo sarvshreshth hai?
7) Aisa kaun sa gyan hai jo ishwar ko bhi aapke peeche aane ko vivashkar de?

All said "Aatm Gyan" / "Brahm Gyan"Bapu ji said "kewal sun kar bol diya, kabhi anubhav bhi kiya hai"

Next questions :
8) Atma kaisi hoti hai ? kitni badi ya choti hoti hai?
9) Atma kaha rahti hai?All were silent then for few minutes.

Any one of us said " Bapu Ji, Atmahriday(dil) me rahti hai "Bapu Ji said " Agar atma dil me rahti hai to iska matlab atma dil sechoti hai. Aur agar atma choti hai to itni shaktishali kaise hai?"Then Bapuji given an example. He added " Ek factory me kai machine hotihai. Unko chalane ke liye wiring hoti hai jo ki machino ko chalati hai,lekin in sabse bhi shukshm vidyut hoti hai jo dikhai bhi nahi detiparantu sab machino ko gati deti hai. Isi prakar Atma bina dikhe bhisabhi ko gati deti hai."

Thursday, February 15, 2007

***** MahaShivratri ki hardik badhaai *****



Source : Ashram's official website and hariomgroup.org

***** Maha-Shivratri *****


Puranas contain many stories and legends describing the origin of this festival. According to one, during the samudra manthan, a pot of poison emerged from the ocean. This terrified the Gods and demons as the poison was capable of destroying the entire world, and they ran to Shiva for help. To protect the world from its evil effects, Shiva drank the deathly poison but held it in his throat instead of swallowing it. This made his throat turn blue, and he was given the name Neelakantha, the blue-throated one. Shivaratri is the celebration of this event by which Shiva saved the world.


Maha Shivaratri is celebrated throughout the country; it is particularly popular in Uttar Pradesh. Maha Shivratri falls on the I3th (or I4th) day of the dark half of 'Phalgun' (February-March). The name means "the night of Shiva". The ceremonies take place chiefly at night. This is a festival observed in honour of Lord Shiva and it is believed that on this day Lord Shiva was married to Parvati.
On this festival people worship 'Shiva - the Destroyer'. This night marks the night when Lord Shiva danced the 'Tandav'.


Wednesday, February 14, 2007

Friday, February 02, 2007


>> Thousands get ‘diksha’ from Asaram Bapu <<
HT Live CorrespondentAllahabad, February 1 [ Lucknow Edition ]

web link :
http://www.hindustantimes.com/news/5922_1917495,0015002500010000.htm

IT WAS a moment which once again reflected the faith of thousands of devotees towards their revered guru 'Bapuji' and his teachings to propagate Hindu culture.

Amidst chanting of Vedic mantras, about 25,000 devotees, including a large number of youths, took 'diksha' from Sant Shree Asaram Bapu 'Bapuji' at his Satsang Shivir in Ardh Kumbh Mela area on Thursday. This was the second occasion during the last nine days when such a large number of devotees gathered at the Satsang Shivir, from at least six states, to attend Bapu's three-day 'Shaktipat Camp' and take diksha from their guru.
The diksha programme started at 6.30 am in the morning. But Bapuji's disciples, including a large number of women and youth, started gathering at his Satsang Shivir at around 3 am. A large number of devotees stayed overnight at the camp to avoid any delay in getting diksha. After taking diksha, they remained at the camp till 12 noon and listened to the teachings of Bapuji in the most disciplined and dedicated manner.

Sant Shree Asarama Bapu gave some useful tips to maintain good health by practicing yoga and taking only Ayurvedic medicines. He said: "The pain killers destroy life cells in the body, due to which a person remains unhealthy all through his life. Imbalance of 'vaat', 'pitta' and 'kaf' leads to 132 types of health disorders in the body. This further creates hundreds of other complications. But by following simple steps like having powder of basil (tulsi) leaf in morning one can stay healthy all through his life. The basil seeds also stop aging." Bapuji said he found that people in Allahabad were addicted to tobacco and its products like pan masala. He said due to consumption of these products the people were suffering from skin diseases, gastric disorders and even cancer. "These people should consume butter milk and practice 'pranayam' to get rid of tobacco addiction," he suggested.

Bapuji said few Vedic mantras were very effective in the treatment of heart diseases, high BP, headache and stomach disorders. "Regular chanting of some mantras also gives relief to jaundice patients," he said.

**********Jai Jai Sai Asaram**********

Thursday, February 01, 2007

The Grace of GOD is totally spontaneous.
**The words spoken by a lady saint in Western Culture and She is the First western disciple of Bapuji **
Source : mail on hariomgroup from Sant Shri Asaramji Ashram , Saturday,
December 30, 2006 10:07 AM
Shri Swami Asaramji Maharaj, my former Advaita Monism practical Vedanta Guru from Gujarat, India, now known as Param Pujya Sant Shri Asaramji Bapu gave me a Blessing to teach practical Vedanta.

Guruji founded a new lineage, the Direct Enlightenment Tradition, and also carries the lineages of Swami Sri Master Ram, Saint Sri Asaramji Bapu, Yogeshwar Muni, and Jesus Christ. She teaches from the Center of Her Compassionate Conscious Being. Many find Her spontaneous well of inspiration and sharing from the lives and teachings of other contemplatives, who have come through Advaita Monism Vedanta, Zen, Ch'an, Sufi, and Christian traditions, useful and transforming.

Narayan Narayan

Wednesday, January 24, 2007

Source: http://www.hindustantimes.com/news/5922_1909711,0015002500030001.htm
Over 30,000 take ‘diksha’
Smriti Malaviya,
Allahabad, January 23

THE LAST ‘shahi snan’ of Basant Panchami witnessed another congregation of devotees on the banks of the Sangam during the ongoing Ardh Kumbh Mela, on Tuesday.
With beads in their hand and chanting ‘mantras’, over 30,000 devotees from different parts of the country took Vedic ‘diksha’ from Asaram Bapu.

Seated under one roof, the devotees from West Bengal, Punjab, Haryana, Bihar, Gujarat, Orissa, Madhya Pradesh and different parts of Uttar Pradesh took the Vedic ‘diksha’ from Bapu in a blissful ambience.

After the ‘diksha’, they pledged to regularly perform ‘jap’ with mind engrossed in the supreme meaning of the ‘mantra’, observe fast once in a fortnight, eat only ‘satvik’ food and follow the golden principle of ‘Sanatan Dharma’.

Attracted by the huge number of devotees at the ‘Satsang Shivir’, about 500 foreigners also attended Bapu’s discourse on Monday evening. Sewadar and Bapu devotee from America, Deepal Patel said over one lakh Bapu’s disciples had arrived in the Mela area to attend the three-day ‘Satsang Shivir’.

After delivering the ‘diksha’, Bapu said ‘Sadguru’ enlightens a disciple with the essence of his true self, which transcends time and space and the disciple gets liberated from the cycle of birth and death.

The ‘diksha’ aspirants had travelled hundreds of miles and collected at the designated camp at 3.30 am. At least 10,000 of them stayed overnight in the camp and braved the chilly winter winds to avoid the traffic bottlenecks.
*-------------------------------------------*
Sadho.. Sadho..

Friday, January 12, 2007

Source: http://www.ashram.
Pujya Bapuji's Satsang Schedule, Last Updated on 10th January 2007

12th Jan'07 to 14th Jan'07
Uttarayan Dhyan Yog Shivir
at
Sant Shri Asaramji Ashram AHMEDABAD

Ph. (079)27505010 - 11

15th (evening) to 23rd Jan'2007
Tulsi Marg, Sector 4 (Near Bridge No.11),
Mela Kshetra, ALLAHABAD (U.P).

Ph. (0532)2468736, 9335153432, 9236164176

Note : First 4 days' Satsang by Shri Sureshanandji. Poonam Darshan possibility here 90%.