Friday, March 14, 2008

ॐ -:होली का भजन :-ॐ

होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में
बापू जी तोरे अंगना में, साँईं जी तोरे अंगना में
होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में

त्यौहार होली का आया है भक्तों ने मंगल गाया है -२
सब नाचे दे-दे ताल हो ताल , बापू जी तोरे अंगना में
होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में

पिचकारी प्रेम की रंग भरी , बापू ने ऐसी दया करी
मिटा जनम-मरण जंजाल - जंजाल , बापू जी तोरे अंगना में
होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में

श्रद्धा के सुमन चढा दे हम , बापू को गुलाल लगा दें हम
"शुभ" होली करें हर साल - हर साल , बापू जी तोरे अंगना में
होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में

सतगुरु शरण में आ जाओ , सुख शान्ति वैभव पा जाओ
हो जाओ मालामाल - मालामाल , बापू जी तोरे अंगना में
होली का उडे गुलाल -गुलाल , बापू जी तोरे अंगना में


रचना : अभिषेक मैत्रेय "शुभ"

No comments: